शेयर मंथन में खोजें

बुधवार 13 दिसंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खाताधारकों के हितों की रक्षा करने के लिए काम कर रही है, लेकिन इसके विपरीत अफवाहें उड़ायी जा रही हैं।

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने चेन्नई में अपनी वॉयस ओवर एलटीई (वोल्ट) सेवा शुरू कर दी है।
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2017-18 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की बढ़ोतरी के दर के अनुमान को 0.3 प्रतिशत घटा दिया है। बैंक के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी की बढ़ोतरी की दर 6.7 प्रतिशत रह सकती है।
बैंक खाते के साथ आधार संख्या को जोड़ने की समय सीमा में वृद्धि कर दी गयी है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आधार संख्या और पैन संख्या (PAN) या फॉर्म 60 जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 मार्च 2018 कर दी गयी है। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 थी। अधिसूचना के मुताबिक, जो नये खाते खोले जा रहे हैं, उनके साथ आधार संख्या को छह महीने के भीतर जोड़ना होगा।
मॉरिशस सरकार ने निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) का ठेका दोगुना कर 300 करोड़ रुपये का दिया है।
सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने तीन नये ऊर्जा संयंत्र खरीदने की योजना बनायी है।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) ने करार के तहत ग्रासिम (Grasim) को 15 साल के लिए अधिकार दिया है।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 174.95 अंक या 0.53% की कमजोरी के साथ 33,053.04 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 47.20 अंक या 0.46% की गिरावट के साथ 10,192.95 अंकों के स्तर पर रहा।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा कि आय कर विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और गुरुग्राम सहित नौ बिटक्वाइन एक्सचेंज परिसरों में सर्वेक्षण कर जरूरी जानकारी जुटायी है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"