शेयर मंथन में खोजें

मुंबई (Mumbai) में डीजल (Diesel) के दाम पहुँचे सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर

मुंबई (Mumbai) में डीजल (Diesel) के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गये हैं।

खबरों के अनुसार इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा जारी किये गये एक चार्ट में आज मुंबई में डीजल का भाव 69.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया, जो कि रविवार को 69.13 रुपये प्रति लीटर तक चढ़ा था। गौरतलब है कि 2018 की शुरुआत में तेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ रहे कच्चे तेल के प्रभाव को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की सिफारिश की थी, जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 01 फरवरी को पेश किये गये बजट में नजरअंदाज कर दिया।
जून 2017 से सरकारी तेल कंपनियाँ वाहन ईंधन के दामों में रोजाना संशोधन कर रही हैं। वहीं वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट के बीच पूँजी बढ़ाने के लिए नवंबर 2014 से जनवरी 2016 तक जेटली ने 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ायी। पिछले साल अक्टूबर में केवल एक बार प्रति लीटर 2 रुपये घटाये गये।
अक्टूबर में एक्साइज ड्यूटी में घटाने के साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को वैट घटाने के लिए कहा था, मगर महाराष्ट्र, गुजरात, मझ्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य बीजेपी शासित राज्यों तक ने केंद्र की बात को अनसुना कर दिया। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"