करीब 10 लाख बैंक कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे पर आज से दो दिवसीय हड़ताल कर दी है।
इस हड़ताल के कारण बुधवार और गुरुवार को करीब 85,000 बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी। खबर है कि हड़ताल के कारण आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सरकार ने बैंक यूनियनों को मनाने के लिए उनके सामने कम वेतन वृद्धि का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इस हड़ताल से बैंक से बैंक से निकासी और एटीएम पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), कैनरा बैंक (Canara Bank), बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda) और पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने पहले ही अपनी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना जता दी थी। गौरतलब है कि बैंक यूनियनों के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने उनके वेतन में 2% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने बेहद कम बताया और विरोध में हड़ताल का ऐलान कर दिया। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बुलायी है, जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स सहित कई अन्य यूनियनें आती हैं। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						