शेयर मंथन में खोजें

भारत ने भेजा डोनाल्ड ट्रम्प को अगले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का न्योता

खबरों के अनुसार भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को 2019 में गणतंत्र के दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनने का न्योता भेजा है।

जानकारों का मानना है कि यदि ऐसा हुआ, तो यह पिछले कई वर्षों में विदेश नीति में काफी बड़ा बदलाव होगा। हालाँकि इससे पहले 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंमत्रण पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama) गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बने थे।
खबर है कि भारत, अप्रैल में भेजे गये इस न्योते के जवाब का इंतजार कर रहा है। वहीं ट्रम्प प्रशासन अनुकूल रूप से इस आमंत्रण पर विचार कर रहा है। राजनयिक स्तर के कई दौर की वार्ता के बाद भारत की ओर से यह न्योता भेजा गया था।
उधर जानकार इस बात की संभावना कम ही मानते हैं कि आयात शुल्क को लेकर अमेरिका के मतभेद, ईरान के साथ रिश्ते और रूस से एस-400 मिसाइल खरीदने के प्रस्ताव के बीच भारत ओबामा के समय की तरह ट्रम्प की प्राथमिकता में आये। मगर केंद्र सरकार ईरान से तेल आयात पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट प्राप्त करने वाले देशों में भारत का नाम जोड़ना जरूर चाहेगी। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख