मंगलवार को अमेरिकी निवेशकों ने सस्ते भावों पर जम कर खरीदारी की, जिससे डॉव जोंस 889 अंक उछल गया। आज सुबह एशिया में भी मजबूती ही दिख रही है। अमेरिकी बाजार में नकारात्मक खबरों का सिलसिला अभी थमा नहीं है और मंदी की आशंकाएं अभी बरकरार हैं। लेकिन उपभोक्ता विश्वास सूचकांक (कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स) घट कर 38 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ जाने की खबर को निवेशकों ने एकदम नजरअंदाज कर दिया। दरअसल आठ दिनों में डॉव जोंस में तकरीबन 2,400 अंक की गिरावट के बाद इस तरह की उछाल आयी है, लेकिन विश्लेषकों को अभी इस बात का भरोसा नहीं है कि यह तेजी ज्यादा टिक सकेगी। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 0.49 डॉलर गिर कर 62.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। आज सुबह चीन को छोड़ कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती है। निक्केई में 6% से भी ज्यादा की सबसे तेज उछाल है। स्ट्रेट टाइम्स, हैंग सेंग, ताइवान वेटेड, कॉस्पी और जकार्ता कंपोजिट में 1-3% की बढ़त दिख रही है। शंघाई कंपोजिट करीब 1% नीचे चल रहा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में अब तक नाकाम रहने से झुँझलाये अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर अपने टैरिफ की तलवार घुमा दी है। वहीं भारत ने स्पष्ट कर रखा है कि वह अपनी संप्रभुता और आर्थिक हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा और किसी के दबाव में नहीं आयेगा।
हर वर्ष हम एक अलग पद्धति से म्यूचुअल फंडों के प्रदर्शन की समीक्षा करके विशेष कर इक्विटी की अलग-अलग श्रेणियों में विजेता फंडों (Best Equity Funds) का चयन करते हैं।