शेयर मंथन में खोजें

यस बैंक का लाभ 95% बढ़ा, शेयर में गिरावट

यस बैंक के लाभ  में 95% की वृद्धि हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 105.79 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 54.24 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में बैंक को 726.15 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 443.18 करोड़ रुपये थी।

बीएसई में आज के कारोबार में बैंक का शेयर भाव 68.00 रुपये का नीचा स्तर छूने के बाद दोपहर 2.09 बजे 1.6% की कमजोरी के साथ 70.35 रुपये पर था। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख