
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पिरामल हेल्थकेयर के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.42 बजे 7% की बढ़त के साथ 208 रुपये पर है। आज सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव करीब 25% तक उछल गया था। समाचार माध्यमों में इस आशय की खबरें थीं कि ग्लैक्सोस्मिथलाइन सहित कुछ कंपनियाँ पिरामल को हासिल करने की होड़ में हैं। हालाँकि पिरामल हेल्थकेयर ने बीएसई को भेजी गयी एक विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट किया है कि कंपनी की संभावित बिक्री के संदर्भ में कुछ समाचार पत्रों में छपी खबर पूरी तरह बेबुनियाद है।
पिरामल ने बताया है कि इसने कंपनियों की खरीद की नीति को जारी रखते हुए खास तौर पर इस कारोबारी साल में खंडेलवाल लैब्स, प्लाज्मा सेलेक्ट, मिनरॉड इंटरनेशनल और आरएक्स एलिट होल्डिंग्स में हिस्सेदारी हासिल की है।