
2.16: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स की गिरावट में कमी दिख रही है। आज के कारोबार में 9,460 का निचला स्तर छूने के बाद इस समय सेंसेक्स 53 अंकों की गिरावट के साथ 9,594 पर है। रिलायंस इन्फ्रा में 4% और टाटा स्टील में 3.6% की कमजोरी है। टीसीएस में 2.1%, रैनबैक्सी में 1.98% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.94% की गिरावट है।
मारुति सुजुकी में 3% और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 2.47% की बढ़त है। एचडीएफसी में भी 1.3% की मजबूती है।