शेयर मंथन में खोजें

जीएमआर होल्डिंग्स ने खरीदे जीएमआर इन्फ्रा के शेयर

जीएमआर होल्डिंग्स कंपनी ने जीएमआर इन्फ्रा के शेयरों की खरीद खुले बाजार से की है। बीएसई को सूचित करते हुए जीएमआर इन्फ्रा ने बताया है कि जीएमआर होल्डिंग कंपनी ने 10,11 और 12 फरवरी 2009 को खुले बाजार से कंपनी के कुल 6,30,000 शेयरों की खरीद की है। इस खरीदे के साथ ही कंपनी में जीएमआर होल्डिंग्स कंपनी की हिस्सेदारी 74.19% हो गयी है।

बीएसई में आज दिन के कारोबार में जीएमआर इन्फ्रा का शेयर भाव 79.60 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 0.25% हल्की मजबूती के साथ 79.40 रुपये पर रहा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख