शेयर मंथन में खोजें

News

आतंक के खिलाफ मजबूत और सख्त नेतृत्व चाहिएः फिक्की

प्रमुख उद्योग संगठन फिक्की ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को हुए आतंकी हमलों की निंदा कड़े शब्दों में की है और आतंकवाद का सामना करने के लिए मजबूत और सख्त नेतृत्व की मांग की है। फिक्की के अध्यक्ष और सांसद राजीव चंद्रशेखर ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि मुंबई में हुई आतंकी घटना भारत की अर्थव्यवस्था पर हमला है। उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय उद्योग जगत आतंकवाद के प्रति सख्त रवैया अपनाने की बहस से खुद को अलग रखता आया है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सब आतंकवाद पर बहस में शामिल हों और एक मजबूत सख्त नेतृत्व की मांग करें।  

महंगाई दर में गिरावट जारी

महंगाई दर में लगातार तीसरे हफ्ते भी गिरावट का रुख बना रहा और 15 नवंबर को समाप्त हफ्ते में यह 0.06% घटकर 8.84% पर रह गयी। 8 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई की दर 8.90% थी। करीब दो माह पूर्व सितंबर 20 को समाप्त हफ्ते में यह दर 12.13%  के स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले वर्ष इस अवधि में महंगाई दर 3.55% थी।

गुरुवार को शेयर बाजार बंद

मुंबई में आतंकवादी हमले की बड़ी वारदातों के मद्देनजर आज गुरुवार 27 नवंबर को देश के दोनों प्रमुख शेयरों बाजारों का कामकाज बंद रहेगा। बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंजों में आज सौदे नहीं होंगे। आज ही वायदा कारोबार के सेट्लमेंट का दिन था, लेकिन अब नवंबर सीरीज के सौदों सेट्लमेंट शुक्रवार 28 नवंबर को होगा। इसके साथ ही एमसीएक्स के कमोडिटी और करंसी एक्सचेंजों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है।

बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी एक घंटे में शेयर बाजार ने अच्छी तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स ने 9,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार कर लिया। आज बीएसई सेंसेक्स 332 अंक यानी 3.81%  की बढ़त के साथ 9,027 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 98 अंक यानी 3.70% की तेजी के साथ 2752 पर बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान बीएसई के बैंकिंग, तेल और गैस, धातु, टीईसीके, हेल्थकेयर और रियल्टी क्षेत्रों का रहा। इन सभी क्षेत्रों के सूचकांकों ने 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की।

बढ़ सकती हैं कामगारों की दिक्कतें: आईएलओ

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने चेतावनी दी है कि वैश्विक मंदी की वजह से साल 2009 में दुनिया भर के लाखों कामगारों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। आईएलओ द्वारा जारी ग्लोबल वेजेज रिपोर्ट 2008-09 में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक संकट की वजह से कामगारों के वेतन में कमी की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक जुआन सोमाविया ने इस रिपोर्ट में कहा है कि धीमी या नकारात्मक आर्थिक विकास दर और खाद्य एवं ऊर्जा की बढ़ती कीमतों की वजह से कामगारों के मूल वेतन में कमी आने की संभावना है। 

सन फार्मा ने चैटम केमिकल्स को खरीदा

दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स ने बीएसई को भेजी गयी अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उसने दवा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी चैटम केमिकल्स को खरीद लिया है। सन फार्मा ने यह खरीद अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी सब्सिडियरी के मार्फत की है। खरीद की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। अमेरिकी ड्रग इन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन में चैटम केमिकल्स नार्कोटिक रॉ मैटेरियल इम्पोर्टर के रूप में पंजीकृत है।

Page 4125 of 4141

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"