आरबीआई ने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और लेंटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है कि लेटर ऑफ कम्फर्ट और लेटर ऑफ क्रेडिट दो अलग-अलग चीजें हैं। इनमें लेटर ऑफ कम्फर्ट पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। हालाँकि आरबीआई ने अपने औपचारिक बयान में इस प्रतिबंध की कोई वजह नहीं बतायी है, मगर स्पष्ट है कि यह फैसला नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के घोटाले के कारण ही लिया गया है। इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके देखें राजीव रंजन झा का विश्लेषण :
https://www.facebook.com/rajeevranjanjha/videos/10155588482896492/
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						