शेयर मंथन में खोजें

रोलेक्स रिंग्स शेयरों का विश्लेषण, 1 या 2 साल के लिए निवेश कैसा रहेगा?

करुणा जानना चाहते हैं कि उन्हें रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 300 शेयर150 रुपये के भाव पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि रोलेक्स रिंग्स कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े सेक्टर में आती है, जो स्वभाव से ही साइक्लिकल होता है। इस सेक्टर में जब प्रॉफिट पूल सिकुड़ता है, तो उसका सीधा असर सेल्स और मार्जिन पर पड़ता है, और यही स्थिति हाल के समय में पूरे सेक्टर में देखने को मिली है।  वैल्यूएशन के नजरिए से देखें तो रोलेक्स रिंग्स फिलहाल करीब 20 गुना के आसपास ट्रेड कर रही है, जो ऐतिहासिक रूप से बहुत महंगा नहीं माना जा सकता। कंपनी का बिजनेस मॉडल और क्वालिटी ठीक है, इसलिए वैल्यूएशन के मोर्चे पर इससे ज्यादा खराब स्थिति फिलहाल नहीं दिखती। 

1-2 साल का नजरिया कैसा रहेगा?

रोलेक्स रिंग्स के चार्ट पर 100 रुपये का स्तर बेहद अहम है। इस लेवल के आसपास मजबूत डिमांड देखने को मिली है और यहीं से वैल्यूएशन सपोर्ट भी बनता है। लेकिन अगर किसी वजह से शेयर 100 रुपये के नीचे बंद होता है, तो नया ऑल-टाइम लो बन सकता है, जो नेगेटिव सिग्नल होगा। जनवरी में आने वाले नतीजे यहां काफी अहम रहेंगे। अगर रिजल्ट के बाद भी शेयर ऑल-टाइम लो तोड़ देता है, तो आगे और कमजोरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

दूसरी ओर, अगर रोलेक्स रिंग्स 165 रुपये के ऊपर क्लोज देने में कामयाब होती है, तो लोअर हाई का पैटर्न टूटेगा और रिकवरी के चांस बढ़ेंगे। कुल मिलाकर, जब तक 100 रुपये का सपोर्ट बना हुआ है, तब तक पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों संभावनाएं खुली हैं। 1-2 साल के नजरिये से निवेशकों को सेक्टरल साइकिल, कंपनी के नतीजों और इन अहम प्राइस लेवल्स पर करीबी नजर रखते हुए ही आगे का फैसला करना चाहिए।


(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख