खरीदारी के दबाव में बाजार, दायरे में दिख सकती है चाल : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (29 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली। निफ्टी में 385 अंकों की और सेंसेक्स में 1241 अंकों की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गयी।