कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 283, निफ्टी 97 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजारों से शुक्रवार (03 नवंबर) को मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे दिन दमदार एक्शन दिखायी दिया। डॉव जोंस 565 अंक उछलकर दिन की ऊँचाई पर बंद हुआ। आज इसके लिए 4 महीनों में सबसे अच्छा दिन साबित हुआ। नैस्डैक 1.8% या 233 अंक उछलकर बंद हुआ। नैस्डैक के लिए जुलाई के बाद सबसे अच्छा दिन रहा।