कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 928, निफ्टी 272 अंक गिरकर बंद
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों के लिए 2023 का सबसे खराब दिन साबित हुआ। डाओ जोंस 700 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक करीब 2.5% या 300 अंक गिर कर बंद हुआ। आज यूएस फेड के मिनट्स जारी होंगे।