हायर बॉटम की संरचना तेजी जारी रहने का दे रही संकेत, स्तर समझें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (09 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक भरोसेमंद एवं मजबूत रैली के बाद नया उच्च स्तर छुआ और इसी के साथ निफ्टी 97 अंक, जबकि सेंसेक्स 391 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।