निफ्टी, बैंक निफ्टी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 111, सेंसेक्स 354 अंक चढ़ कर बंद
अमेरिकी बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। डाओ जोंस 300 अंकों के सुधार के साथ सपाट बंद हुए। वहीं नैस्डैक करीब 175 अंक सुधरकर 52 अंक ऊपर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। डाओ जोंस 300 अंकों के सुधार के साथ सपाट बंद हुए। वहीं नैस्डैक करीब 175 अंक सुधरकर 52 अंक ऊपर बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (09 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक नये सर्वकालिक शिखर 22768/75124 को छूने में कामयाब रहे। हालाँकि, बीएफएसआई और आईटी स्टॉक में कमजोरी की वजह से दोनों सूचकांक ऊपरी स्तरों पर टिके नहीं रह पाये।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (10 अप्रैल) को सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.00 बजे के आसपास 10.50 अंकों की मामूली सुस्ती नजर आ रही है और यह 0.05% के अंतर के साथ 22,821.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।