दैनिक चार्ट पर बनी दोजी कैंडल दे रही अनिश्चितता का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (15 फरवरी) को प्रमुख सूचकांक दायरे में बंधे नजर आये। निफ्टी 70 अंक और सेंसेक्स 268 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।