इटली में राजनीतिक उथल-पुथल कम होने से अमेरिका बाजार में लौटी हरियाली
इटली में राजनीतिक अस्थिरता की संभावना कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से अमेरिकी बाजार में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इटली में राजनीतिक अस्थिरता की संभावना कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से अमेरिकी बाजार में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इटली में समय से पहले चुनावों की संभावना से यूरो साढ़े 6 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया, जिससे एशियाई बाजारों में कमजोरी आयी है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (03 जनवरी) के कारोबारी सत्र में प्रमुख सूचकांक में मुनाफावसूली देखने को मिली थी, जिसकी वजह से निफ्टी में 148 अंकों की नरमी दर्ज की गयी और सेंसेक्स 536 अंक टूट कर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बीते हफ्ते (12 से 16 फरवरी) बेंचमार्क सूचकांक में उल्लेखनीय रैली आयी। निफ्टी 1.15% ऊपर और सेंसेक्स 830 अंक जोड़ कर बंद हुए।
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 160 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस करीब 2 साल की ऊंचाई के करीब पहुंच गया है।