विमानन सेवा समझौते से रैमको सिस्टम (Ramco System) 13% चढ़ा
आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी रैमको सिस्टम (Ramco System) का शेयर आज सुबह के कारोबार में 13% तक उछल गया। रैमको सिस्टम ने कोभाम एविएशन सर्विसेज (Cobham Aviation Services) के साथ तकनीक परिवर्तन के लिए लाखों डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके चलते यह तेजी देखने को मिली है।