शेयर मंथन में खोजें

इन्वेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) ने किया लिक्विड फंड के प्रबंधकों में बदलाव

इन्वेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) ने अपने इन्वेस्को इंडिया लिक्विड फंड (Invesco India Liquid Fund) के प्रबंधन में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया है।

इन्वेस्को इंडिया लिक्विड फंड का सह-प्रबंधन अब कृष्ण चीमलपती (Krishna Cheemalapati) और अभिषेक बांदिवडेकर (Abhishek Bandiwdekar) करेंगे। अब तक इस योजना का प्रबंधन चीमलपती के साथ मिल कर नितीश सिकंद (Nitish Sikand) ने किया है। इस योजना की बाकी विशेषताओं में कोई बदलाव नहीं होगा।
17 नवंबर 2006 को शुरू हुए इन्वेस्को इंडिया लिक्विड फंड का बेंचमार्क सूचकांक क्रिसिल लिक्विड है। इसने शुरुआत से अब तक 7.92% का रिटर्न दिया है, जिससे इसकी रिटर्न ग्रेड औसत से अधिक (Above Average) है। इस फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1,000 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है। इसमें निकासी शुल्क शून्य है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"