शेयर मंथन में खोजें

तीन राज्यों में भाजपा की जीत को बाजार की सलामी, रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद

नवंबर में मजबूत कारोबार के बाद दिसंबर सीरीज की भी शुरुआत अच्छी हुई है। अगले साल से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस लगातार चौथे दिन की तेजी में करीब 300 अंक चढ़ कर बंद हुआ। डाओ जोंस 2 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। नैस्डैक 80 अंकों की तेजी के साथ 4 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप के बाजार भी हरे निशान में बंद हुए।

गिफ्ट निफ्टी की की करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। गिफ्ट निफ्टी पहली बार 20600 के पार निकला। वैश्विक बाजार और चार राज्यों के चुनावी नतीजों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड तेजी के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी के अलावा सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में निफ्टी बैंक ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 68,274 का निचला स्तर छुआ, वहीं 68,918 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,508 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,702 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,484 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,484 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 2.05% या 1384 अंक चढ़ कर 68,865 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.07% या 419 अंक चढ़ कर 20,687 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 3.61% या 1667 अंक चढ़ कर 46,431 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स के अलावा निफ्टी फाइनेंस भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 3 राज्यों में मिले स्पष्ट बहुमत से आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूत सरकार सरकार बनने की उम्मीद बढ़ गई है। आम तौर पर स्थायी सरकार रहने से बाजार में तेजी देखने को मिलती है। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 7.13%, आयशर मोटर्स 7.43%, भारतीय स्टेट बैंक 4.01% और लार्सन ऐंड टूब्रो 3.85% तक की बढ़त के के साथ बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस वजह से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9.03%, यूनियन बैंक 4.96%, यूको बैंक 4.34% और पंजाब ऐंड सिंध बैंक 4.40% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी निजी बैंक में भी शानदार तेजी देखने को मिली। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 4.70%, इंडसइंड बैंक 3.67%, कोटक बैंक 3.89% और फेडरल बैंक 3.56% तक चढ़ कर बंद हुए।

सरकारी शेयरों में बेहतरीन खरीदारी से निफ्टी पीएसई इंडेक्स भी 3.1% चढ़ा। एलआईसी (LIC), ऑयल इंडिया 5.91%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 4.61% और आरईसी (REC) 4.22% तक के बड़े उछाल के साथ
बंद हुए। अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली। अदाणी ग्रीन एनर्जी 9.47%, अंबुजा सीमेंट 7.36%, अदाणी पोर्ट्स 6.14% और अदाणी पावर 5.52% तक चढ़ कर बंद हुए।कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों में भी मजबूती देखने को मिली। एचपीसीएल (HPCL) 8.96%, बीपीसीएल 5.37% और आईओसी (IOC4) 4.18% तक उछलकर बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी हुई उसमें प्रेस्टिज एस्टेट्स 6.47%, हिंदुस्तान जिंक 5.91%, श्रीराम फाइनेंस 4.55% और बीईएल (BEL) 4.14% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 4 दिसंबर, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"