शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी ,सेंसेक्स 456, निफ्टी 134 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों की तेजी बरकरार रहते दिखी। अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस पर 230 अंकों का उछाल दर्ज हुआ, वहीं इंट्राडे में 32,500 का स्तर छुआ।

 नैस्डैक में 1.2% से ज्यादा का उछाल देखा गया। अगस्त महीने में अमेरिका की महंगाई दर 8.3% दर्ज हुई है जिसके कारण डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स में भारी गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की आज दमदार तेजी के साथ शुरुआत हुई। 200 अंकों की तेजी के साथ SGX निफ्टी की शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले दमदार संकेतों के कारण भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आठ महीने के बाद निफ्टी 18,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 5 अप्रैल के बाद निफ्टी ने 18,000 का स्तर पार किया। रुपये में मजबूती से भी बाजार को सपोर्ट मिलता दिखा। ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,381 का निचला स्तर जबकि 60,635 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,015 का निचला स्तर जबकि 18,088 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,694 का निचला स्तर जबकि 40,904 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.76% या 456 अंक चढ़ कर 60,571 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.75% या 134 अंक चढ़ कर 18,070 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.74% या 299 अंक चढ़ कर 40,873 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 4.14% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसकी वजह बोनस शेयर एडजस्टमेंट के साथ शेयर विभाजन रहा। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट 2.85%, इंडसइंड बैंक 2.37% और भारती एयरटेल 1.96% तक चढ़ कर बंद हुआ। फ्यूचर्स और ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में ट्रेंट 4.29%, एलएंडटी फाइनेंस 4.15%, दीपक फर्टिलाइजर 3.13% और पोलीकैब 3.48% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। कैश के शेयरों में बढ़ने वालों में केआरबीएल (KRBL) 13.78%, पीबी फिनटेक 11.88%, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 9.57% और रिलैक्सो फुटवियर 7.60% तक के उछाल के साथ बंद हुए। खबरों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें डीबी कॉर्प शामिल रहा जिसमें 19.44% तक का उछाल देखा गया। इसकी वजह प्रोमोटर्स की तरफ से खरीदारी रही। वहीं एलआईसी 2.77% तक चढ़ा जिसकी वजह ब्रोकरेज हाउस की ओर से सकारात्मक रिपोर्ट रही। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.94% तक गिर कर बंद हुआ।वहीं क्रेडिट सुईस की डाउनग्रेड रेटिंग के कारण डॉ लाल पैथलैब्स 2.46% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 0.84%, आयशर मोटर्स 0.48%, एस्ट्रल लिमिटेड 4.17% और नजारा टेक 3.27% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन 13 सितंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"