चंद्रमौली जानना चाहते हैं कि उन्हें लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लार्सन एंड टुब्रो के नतीजे मज़बूत रहे हैं और कंपनी के एक्जिक्यूशन (Execution) में हाल के महीनों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। कंपनी अब कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट्स के हर प्रमुख क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति बना चुकी है, जिससे उसका समग्र बिजनेस मॉडल और भी सशक्त हुआ है। लार्सन एंड टुब्रो की बुनियादी स्थिति मजबूत है और 4500 तक की रैली की संभावना बनी हुई है। लेकिन, नई एंट्री करने वाले निवेशकों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए और किसी भी एंट्री को केवल रिस्क-डिफाइंड और तकनीकी संकेतों के आधार पर लेना चाहिए। इस समय लार्सन एंड टुब्रो लंबी अवधि के लिए आकर्षक तो है, लेकिन अल्पकालिक रूप से इसमें वैल्यूएशन रिस्क बढ़ चुका है।
(शेयर मंथन, 03 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)