शेयर मंथन में खोजें

पीरामल फार्मा के शेयरों के लिए विशेषज्ञ की क्या सलाह हैं? जानें निवेशकों को क्या करना चाहिए?

राजीव सेठी जानना चाहते हैं कि उन्हें पीरामल फार्मा के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? पिरामल फार्मा के 500 शेयर 197 रुपये के भाव पर खरीदे हैं और वे इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहते हैं। उनका सवाल है कि क्या यह निवेश आगे चलकर सही साबित होगा या नहीं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पिरामल फार्मा के चार्ट फिलहाल कंसोलिडेशन जोन में दिखाई दे रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार, जब तक यह शेयर 208 रुपये के ऊपर क्लोजिंग नहीं देता, तब तक किसी बड़े अपसाइड मूव की संभावना नहीं बनती। 208 रुपये का स्तर इस स्टॉक के लिए एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस माना जा रहा है। यदि यह स्तर पार हो जाता है, तो यह संकेत होगा कि स्टॉक एक “हायर लो” पैटर्न बना रहा है, जो तेजी की दिशा में एक सकारात्मक संकेत होता है। पिरामल फार्मा इस समय “जोखिम सीमित, पर रिटर्न धीमा” वाले जोन में है। 180 रुपये के नीचे कमजोरी बढ़ेगी, जबकि 208 रुपये के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर स्टॉक में नई तेजी की उम्मीद की जा सकती है। लंबी अवधि के निवेशक, जैसे राजीव सेठी जी, के लिए यह सलाह होगी कि वे कंपनी के फंडामेंटल्स और तिमाही नतीजों पर नजर बनाए रखें। स्टॉक भले फिलहाल “एक्साइटिंग” नहीं लग रहा, लेकिन इसके वैल्यूएशन पैरामीटर्स खतरनाक भी नहीं हैं। यानी, अगर धैर्य है और लंबी अवधि का नजरिया है, तो यह निवेश धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बढ़ सकता है।


(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख