हाल ही में बैंक निफ्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अब अन्य बैंकों की तुलना में यह थोड़ा कमजोर दिख रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट ज़्यादा प्रतिक्रिया (overreaction) है।
बाजार विश्लेषक संदीप जैन (ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग) का कहना है कि अगर GST से संबंधित दबाव कम होता है और अर्थव्यवस्था में स्थिरता आती है, तो बैंकों की स्थिति मजबूत रहेगी। फिलहाल चिंता व्यक्तिगत और असुरक्षित ऋणों (unsecured loans) को लेकर है, लेकिन सरकार और नियामक इस मामले में काफ़ी सक्रिय हैं। उन्होंने समय रहते कदम उठाए हैं, जिससे बुरे लोन (bad assets) का असर नियंत्रित किया जा सके। इसलिए बैंकों के लिए बड़े जोखिम की संभावना नहीं दिखती।
(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)