जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) के देखें तो यह बुनियादी तौर पर एक मज़बूत खिलाड़ी है और देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। लेकिन मौजूदा समय में स्टॉक वैल्यूएशन एडजस्टमेंट के दौर से गुजर रहा है। कंपनी के संचालन में कोई बड़ी समस्या नहीं है, बल्कि दिक्कत वैल्यूएशन की ऊंचाई को लेकर है। निवेशक का सवाल है कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) के 2000 शेयर 306 रुपये के भाव पर हैं और उनका नजरिया 1-2 साल का है। इस स्थिति में क्या करना उचित होगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि पिछले समय में कंपनी की बिक्री और मुनाफे में तेजी से वृद्धि हुई थी, लेकिन अब ग्रोथ की दर पहले जैसी तेज नहीं है। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 47% से घटकर 40% के आसपास आ गया है। इसका मतलब है कि कंपनी का प्रदर्शन स्थिर है लेकिन मुनाफे की दर में थोड़ी नरमी आई है। यही वजह है कि बाजार में इसका प्राइस एक तरह से कंसॉलिडेशन ज़ोन में फंसा हुआ है और तेज मूव नहीं दिखा रहा। अगर 1-2 साल का नजरिया रखते हैं तो निवेशकों को धैर्य बनाए रखना चाहिए। इस दौरान स्टॉक से 10-15% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, यानी 350 रुपये तक का स्तर संभव है। हालांकि बहुत बड़ी छलांग की उम्मीद तुरंत नहीं करनी चाहिए। असली तेजी तब आएगी जब समग्र अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा आएगी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश और तेज़ी से बढ़ेगा।
(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)