साप्ताहिक चार्ट पर बनी ईवनिंग स्टार की संरचना, बाजार में बढ़ सकती है कमजोरी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सप्ताह के दौरान बाजार ने 23500/77400 और 23000/75600 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तरों को तोड़ दिया। इस ब्रेकडाउन के बाद बिकवाली का दबाव गहरा हो गया।