रिकॉर्ड वाले बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 27, सेंसेक्स 98 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक खरीदारी दिखी। लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ डाओ जोंस 300 अंक उछलकर बंद हुआ। डाओ जोंस रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 200 अंक दूर रह गया है। S&P 500 और नैस्डैक पर लगातार पांचवे दिन तेजी रही। S&P 500 अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 50 अंक दूर रह गया है।