एक साल में 244% तेजी, निफ्टी 50 में शामिल होगी टाटा समूह की यह कंपनी
सोमवार को पूरे बाजार में रौनक नजर आयी और निफ्टी 50 ने एक बार फिर 25,000 का आँकड़ा पार कर लिया। मगर टाटा समूह (Tata Group) की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) और सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयरों में इससे जुड़ी एक खबर को लेकर तेजी देखने को मिली।