बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी, निफ्टी 71, सेंसेक्स 102 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार की दमदार रैली पर विराम लगा। 5 दिनों की लगातार तेजी के बाद डाओ जोंस 60 अंक गिरकर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार की दमदार रैली पर विराम लगा। 5 दिनों की लगातार तेजी के बाद डाओ जोंस 60 अंक गिरकर बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (20 अगस्त) को बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक गति दिखाई दी थी। इसके साथ ही निफ्टी 126 अंक ऊपर और सेंसेक्स 378 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (21 अगस्त) को सतर्क कारोबार देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.05 बजे के आसपास 6.50 अंकों की सुस्ती दिखायी दे रही है और ये 0.03% की नरमी के साथ 24,694.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।