कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, निफ्टी 161, सेंसेक्स 617 अंक गिरकर बंद
वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। गुरुवार की रिकॉर्ड तेजी के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली।
वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। गुरुवार की रिकॉर्ड तेजी के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते (04 से 07 मार्च) में बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक गति जारी रही। निफ्टी 0.5% की तेजी के साथ और सेंसेक्स 279 अंक जोड़ कर बंद हुए। क्षेत्रों में, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.10% की उछाल आयी, जबकि मीडिया सूचकांक 3.6% तक टूट गया।
लंबे सप्ताहांत के बाद खुल रहे भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (11 मार्च) को कारोबार की सुस्त शुरुआत के आसार नजर आ रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 29.50 अंकों की गिरावट नजर आ रही है और यह 0.13% के अंतर के साथ 22,630.00 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।