शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानिए निवेशकों को आईटी शेयरों के साथ आगे क्या करना चाहिए?

आईटी सेक्टर को लेकर इस समय बाजार में काफी दिलचस्प स्थिति बनी हुई है। अगर बाजार को चलाने वाले दो बड़े पहियों की बात करें, तो बैंकिंग की कहानी पर काफी हद तक चर्चा हो चुकी है, लेकिन आईटी सेक्टर को लेकर अभी भी स्पष्टता की कमी दिखाई देती है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि निफ्टी आईटी इंडेक्स की चाल को देखें तो यह एक तरह के “कटोरी” जैसे राउंडेड पैटर्न में चलता हुआ नजर आता है। असल समस्या यह है कि यहां पर कॉज और इफेक्ट को साफ-साफ पहचानना मुश्किल हो रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में जो मूवमेंट दिख रहा है, वह अपने आप में बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं लगता। बल्कि यह ज्यादा एक इफेक्ट जैसा दिखाई देता है, जिसकी वजह निफ्टी का ओवरऑल मूवमेंट है। बाजार में जो पॉजिटिव टेलविंड बना हुआ है, उसका कुछ फायदा आईटी सेक्टर को भी मिल रहा है। साथ ही, यह सेक्टर पहले काफी गिर चुका था, इसलिए वैल्यूएशन के लिहाज से अब थोड़ा डिस्काउंट जरूर दिखता है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से कंफर्ट नहीं मिलता। बाजार पर नजरिया नेगेटिव नहीं है। अगर ओवरऑल मार्केट पर दृष्टिकोण नकारात्मक होता, तो आईटी को कमजोर सेक्टर्स में गिना जाता। लेकिन मौजूदा समय में पूरे बाजार में जो स्ट्रेंथ दिखाई दे रही है, उसका कुछ न कुछ लाभ आईटी सेक्टर को भी जरूर मिलेगा।


(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख