Nifty Bank Nifty Prediction Analysis : सपोर्ट स्तरों को समझें और बाजार में बने रहें निवेशक
Expert Sandeep Jain : मुझे लगता है निफ्टी में 21000 से 21200 के बीच नजर रखनी चाहिए, क्योंकि इन स्तरों के आसपास इसमें समर्थन आयेगा। मेरा मानना है कि अभी बाजार में घबराहट की कोई वजह नहीं है और निवेशकों को इसमें बने रहना चाहिए। ऊपर के स्तरों पर मुनाफावसूली है, लेकिन नीचे के स्तरों पर खरीदारी भी देखने को मिल रही है।