Nifty Media Index Analysis: छोटी अवधि में घाटे के आसार, नये निवेश से पहले करें इंतजार
Expert Shomesh Kumar: मेरे अनुमान से मीडिया क्षेत्र में एक साल या छह महीने में कुछ नहीं होगा, बल्कि इसमें निवेशकों को नुकसान हो सकता है। इसके चार्ट में डबल बॉटम या ड्राउनिंग बॉटम या स्ट्रक्चरल डबल बॉटम का पैटर्न बनता हुआ लग रहा है। इस क्षेत्र के तिमाही नतीजों में कुछ खास नहीं रहता है, इसके बावजूद ये स्टॉक चले थे।