Nifty Prediction For Tomorrow: निफ्टी में 25000 से पहले बड़े करेक्शन के संकेत नहीं
Expert Shomesh Kumar: बाजार में लगातार मजबूती आ रही है। ऐसे में निफ्टी में 25750 का स्तर निकलने के बाद अब मुनाफा वसूली के स्तर नहीं समझ आ रहे हैं। हमें इसके लिए अब निफ्टी के 25000 के नीचे बंद होने का इंतजार करना होगा। इससे ज्यादा अभी कुछ कहने के लिए नहीं है, लेकिन बाजार रनिंग करेक्शन के लिए तैयार लग रहा है।