Nifty Prediction: किन स्तरों पर करें तेजी और किन स्तरों पर करें मंदी
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी अब जब तक 23600 रुपये के ऊपर नहीं बंद होगा, तब तक इसमें नीचे की तरफ कुछ हरकत देखने को मिल सकती है। इसमें 23500 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग आ सकती है और 23600 के ऊपर बंद होने पर ये आगे भी बढ़ सकती है। मेरा मानना है कि निफ्टी के नीचे जाने पर 22800 का स्तर नहीं टूटेगा।