Nifty-Bank Nifty Prediction: क्या आ सकती है निफ्टी और निफ्टी बैंक में तेज मुनाफावसूली? एक्सपर्ट शोमेश कुमार की सलाह
Expert Shomesh Kumar: चुनाव नतीजों के दिन की गिरावट के बाद निफ्टी में लगातार तेजी बनी हुई है। इसलिए अब मुझे लगता है कि इसमें करेक्शन अगर आया तो वो तीव्र करेक्शन होगा। निफ्टी अगर 23,600 के स्तर के ऊपर बंद हुई तो इसमें शॉर्ट कवरिंग आ सकती है। आने वाले समय में व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप का साइकिल लक्ष्य 60,000 के स्तर का है।