
कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में इंडिया सीमेंट्स (India Cements) मुनाफे से घाटे में आ गयी है।
इस दौरान कंपनी को 3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 1% घट कर 1,228 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,241 करोड़ रुपये रही थी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.71% की बढ़त के साथ 107.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2014)
Add comment