शेयर मंथन में खोजें

इसलिए 20% उछला टेक्नोफैब इंजीनियरिंग (Technofab Engineering) का शेयर

आज टेक्नोफैब इंजीनियरिंग (Technofab Engineering) के शेयर में 20% की उछाल आयी है।

दरअसल कंपनी को 2 ठेके मिले हैं, जिनका कुल मूल्य 227 करोड़ रुपये। कंपनी को यह दोनों ठेके पावर ग्रिड से बिजली क्षेत्र के लिए मिले हैं, जिसमें सबस्टेशन और लाइनों का बिछाना शामिल है। 32 महीनों की अवधि के लिए मिले इन ठेकों के साथ ही कंपनी के पास कुल 1,400 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
बीएसई में टेक्नोफैब इंजीनियरिंग का शेयर 188.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में शानदार मजबूती के साथ 204.70 रुपये पर खुला और 225.60 रुपये के उच्च स्तर तक तढ़ा। करीब 1.10 बजे टेक्नोफैब इंजीनियरिंग का शेयर 37.60 रुपये या 20.00% की जोरदार बढ़त के साथ 225.60 रुपये पर ही चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 247.70 रुपये और निचला स्तर 130.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख