गोएप्टिव (GoApptiv) में हिस्सा बढ़ाने के लिए सिप्ला 26 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
सिप्ला की गोएप्टिव में हिस्सेदारी बढ़ाकर 22 फीसदी तक ले जाने की योजना है। आपको बता दें कि गोएप्टिव एक डिजिटल टेक कंपनी है जो दवा कंपनियों को डिजिटल सॉल्यूशंस मुहैया कराती है ताकि उनकी पहुंच मरीजों तक आसानी से हो। हिस्सा खरीद प्रक्रिया के लिए निवेश इक्विटी शेयर के साथ कंपल्सरी कंवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर के जरिए होगा। कंपनी को 30 दिन के भीतर सौदा पूरी होने की उम्मीद है या वह तारीख जिसपर दोनों कंपनियां सहमत हों। सिप्ला ने रेगुलेटरी फाइलिंग में एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले सिप्ला ने गोएप्टिव में जून 2020 में निवेश किया था।कंपनी को इसका फायदा भारत के टियर-2 और टियर 3 शहरों में कारोबार विस्तार के तौर पर मिला। सिप्ला के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग वोहरा ने कहा कि इस निवेश से दोनों कंपनियों के बीच की साझेदारी और मजबूत होगी। साथ ही मरीजों तक पहुंच का दायरा बढ़ेगा और उन्हें उचित दाम पर बेहतरीन दवाएं उपलब्ध होंगी। इससे कंपनी के ब्रांड की मार्केटिंग भी बेहतर होने के साथ टियर 2-6 शहरों में पहुंच आसान होगी। कंपनी 'केयरिंग फॉर लाइफ' केंद्र में रखकर काम करती है। साथ ही इस तरह के निवेश के जरिए मरीजों के लिए कुछ बेहतर करने का सपना होता है। गोएप्टिव शुरू से लेकर अंत तक दवा कंपनियों को डिजिटल सॉल्यूशंस मुहैया कराती है जिसमें वितरण, इंटीग्रेटेड ब्रांड सेल्स प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग,मरीजों को मदद शामिल है। इसके अलावा हेल्थकेयर कंपनियों के लिए हेल्थकेयर डाटा एनालिटिक्स का भी काम करती है।
(शेयर मंथन, 28 जून 2022)
Add comment