स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग के लिए जेनेसिस का आईजीएल के साथ जेवी (JV) करार
जेनेसिस (Genesis) गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए किया है। आपको बता दें कि जेनेसिस (Genesis) गैस सॉल्यूशंस विकास लाइफकेयर लिमिटेड (VLF) की सब्सिडियरी है।