शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अनुपम सिंह जानना चाहते हैं कि उन्हें गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले बात करें बुनियादी पहलुओं (फंडामेंटल्स) की, तो कंपनी के पिछले तिमाही के नतीजे बहुत उत्साहजनक नहीं रहे। बिक्री (सेल्स) में गिरावट यानी डी-ग्रोथ देखने को मिली है। रियल एस्टेट क्षेत्र में आम तौर पर बिक्री और बुकिंग के आंकड़े तत्काल स्पष्ट नहीं होते, क्योंकि यह सेक्टर लंबी अवधि की परियोजनाओं पर आधारित होता है। कहा जा सकता है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज एक मजबूत ब्रांड और विश्वसनीय प्रबंधन वाली रियल एस्टेट कंपनी है। हालांकि फिलहाल इसका वैल्यूएशन ऊंचा है और बिक्री के आंकड़े थोड़े कमजोर हैं, लेकिन दिसंबर तिमाही और जनवरी की संभावित रैली को देखते हुए इसमें करेक्शन पर खरीदारी का अवसर मिल सकता है। मध्यम अवधि के नजरिए से, यह स्टॉक रियल एस्टेट सेक्टर की रिकवरी का एक प्रमुख लाभार्थी बन सकता है।


(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख