चौथी तिमाही में सन फार्मा घाटे से मुनाफे में लौटी
चौथी तिमाही में सन फार्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कंपनी जहां पिछले साल इसी तिमाही में जहां घाटे में थी, इस साल मुनाफे में लौट आई है। कंपनी पिछले साल के 2277 करोड़ घाटे के मुकाबले 1980 करोड़ रुपया मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की आय 9446 करोड़ रुपये से बढ़कर 10930 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।