साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन मजबूत कारोबार देखा गया। डाओ जोंस में 150 अंकों का उछाल देखने को मिला। एसऐंडपी (S&P 500) में शानदार तेजी रही। नैस्डैक पर 1% का उछाल देखने को मिला। फेड के सदस्य फिलहाल दरों में कटौती के पक्ष में नहीं है। यूरोप के बाजारों में 0.5% की कमजोरी रही।