जारी रह सकती है तेजी की उड़ान, अहम स्तरों से नीचे लॉन्ग पोजीशन से निकलना उचित : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क इंडेक्स में मंगलवार (05 दिसंबर) को सकारात्मक रैली जारी रही। इसके तहत निफ्टी 168 अंक और सेंसेक्स 424 अंकों की बढ़त बनाकर बंंद हुए।