शानदार शुरुआत के बाद फिसले सूचकांक, सेंसेक्स 238, निफ्टी 61 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से मंगलवार (31 अक्तूबर 2023) को अच्छे संकेत देखने को मिले। ब्याज दरों पर हुई बैठक में बैंक ऑफ जापान ने मौजूदा दरों में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी तरफ, अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल देखने को मिली। डॉव जोंस 500 अंक की तेजी के साथ दिन की ऊँचाई के पास बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 33,000 का स्तर भी छुआ और जून के बाद डॉव जोंस के लिए आज सबसे अच्छा दिन साबित हुआ।