डॉ रेड्डीज का स्विटजरलैंड सब्सिडियरी में 5200 करोड़ रुपये का निवेश
दवा कंपनी डॉ रेड्डीज ने स्विटजरलैंड सब्सिडियरी में निवेश किया है। सब्सिडियरी में निवेश की यह रकम करीब 5200 करोड़ रुपये की है। डॉ रेड्डीज SA ने 62 लाख नॉन-कंवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों का आवंटन किया है। इन शेयरों का आवंटन 100 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर किया गया है।