यूनो मिंडा का कारोबार विस्तार पर 610 करोड़ रुपये निवेश की योजना
ऑटो एंसिलियरी (कंपोनेंट) का कारोबार करने वाली कंपनी यूनो मिंडा (uno minda) की बड़े स्तर पर कारोबार विस्तार की योजना है। कंपनी की नई इकाई लगाने पर करीब 610 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। कंपनी यह विस्तार भारत सहित इंडोनेशिया में करने की योजना बना रही है।