रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में टोरेंट पावर की 64000 करोड़ रुपये निवेश की योजना
टोरेंट पावर की रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने की बड़ी योजना है। गुजरात में चल रहे चौथे री-इन्वेस्ट 2004 (RE-Invest 2024) कार्यक्रम में कंपनी ने ऐलान किया है कि 2030 तक 10 GW के रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स लगाएगी। कंपनी 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 GW रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स लगाएगी।